आगंतुक गणना

4519255

देखिये पेज आगंतुकों

स्वच्छता ही सेवा रिपोर्ट-29.12.2018

भा.कृ.अनु.प.-केन्द्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान, रहमानखेड़ा, लखनऊ के वैज्ञानिको के एक दल ने मेरा गांव मेरा गौरव कार्यक्रम के तहत गोद लिए गए रसूलपुर गांव का दौरा किया। वैज्ञानिको ने वहाँ के स्थानीय किसानों को वर्मीकम्पोस्ट और सूक्ष्मजीव समृद्ध खाद तैयार करने की विधि प्रदर्शन किया, जिसमे ग्रामीण युवाओं ने भी वर्मीकम्पोस्ट तैयार करने में भाग लिया। वैज्ञानिको ने ग्रामीणों और किसानों को वर्मीकम्पोस्ट से होने वाले लाभों के बारे में बताया और उन्हें वर्मीकम्पोस्ट के उत्पादन के लिए प्रेरित किया।